संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Mirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। लोग इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो गया है और मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। दर्शकों की मानें तो इस सीरीज के रिलीज होते ही एक बार फिर कालीन भैया का भौकाल देखने को मिल रहा है। जैसे ही रात 12 बजे मिर्जापुर 3 रिलीज हुई लोगों ने इसे रात में ही देखना शुरू कर दिया। मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

मिर्जापुर 3 को मिले मिक्स रिव्यू

Mirzapur 3 Review: आपको बता दें कि ‘मिर्जापुर 3’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग जहां इस सीरीज की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सीन कुछ खास नहीं है। जबरदस्ती इसकी कहानी को खींचने की कोशिश की गई है। कई दर्शकों के मुताबिक मिर्जापुर का पहला सीजन ही सबसे बेस्ट था।

कुछ लोगों को पसंद नहीं आया मिर्जापुर 3

Mirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ में इस बार पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं। लोगों के अनुसार इस सीदन में मुन्ना भैया को लोगों ने खूब मिस किया है। कुछ लोगों का कहना है कि उनके बिना ये सीरीज बिल्कुल अच्छी नहीं लगी है।

लोगों को पसंद आई मिर्जापुर 3

इस समय सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 की ही चर्चा हो रही है। लोग इसे लेकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल है, मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे। कंट्रोल, पॉवर, इज्जत गुड्डू पंडित। वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है- बाबूजी का ही बेटा है। मिर्जापुर 3 तो गजब ही है।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा- गुड्डू भैया तुमरी इज्जत और बड़ गई। वहीं कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया है। एक शख्स ने लिखा है- 4 साल लगे तुम्हे फिर भी सीजन अच्छा नहीं बना पाए। वहीं एक यूजर ने लिखा है- बहुत खराब है ये सीरीज। पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं। मिर्जापुर 3 में इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि इसके मुख्य किरदारों को उनकी पूरी क्षमता तक कैसे इस्तेमाल किया जाए।


और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:  https://namaskarbhaarat.com/mirzapur-season-3-the-story-of-mirzapur-3-leaked-before-its-release/



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *