उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Moradabad News: पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से बड़ी मात्रा में जिंदा पशु बरामद किए है, अवैध कटान करने वाले इन लोगो के पास से तमंचे और पशु काटने का सामान भी मिला है, पुलिस ने तीनो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
अवैध कटान करने वाले गैंग में मचा हड़कम्प
Moradabad News: मुरादाबाद की थाना भोजपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भोजपुर इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध तरीक़े से पशुओं का कटान किया जा है, जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम बना कर थाना क्षेत्र के रशुलपुर नगला में चांद हॉस्पिटल के पीछे अवैध तरीके से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा है, जहां पर कुछ लोग भारी मात्रा में पशुओं का कटान करने में लगे है, सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही की तो , अवैध कटान करने वाले गैंग में हड़कम्प मच गया , पुलिस ने मौके से आरफीन, मोहम्मद रऊफ और आरिश को गिरफ्तार किया है।
Moradabad News: पुलिस ने जिनके पास से अवैध हथियार और जानवर काटने का सामान भी बरामद किया है, पुलिस ने मौके से दो दर्जन से अधिक जिंदा पशु भी बरामद किए है जिन्हें कटान के लिए लाया गया था। एसपी देहात सन्दीप कुमार मीणा ने इस कार्यवाही पर जानकारी देते हुए बताया है कि किस तरह से पुलिस अवैध स्लाटर हाउस के सिंडिकेट को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।