संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
आप को बता दे कि हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और पॉलिटिशयन जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अक्सर छोटी छोटी बात पर भड़क जाने के लेकर पैपराजी के बीच भी काफी फेमस हैं। बात करे आज के समय में तो जाया बच्चन के गुस्से के बारे में कौन नहीं जानता है। भारत के बहुत ही ऐसे काम लोग होंगे जो नहीं जानते होंगे। अधिक से अधिक लोग जानते ही हैं कि जाया बच्चन कैसी है।
पैपराजी को देखते क्यों भड़कती है जाया बच्चन
बात करे पैपराजी को देखते ही भड़क जाती है जया बच्चन लोगों की मानें तो जया बच्चन जब भी पब्लिक में नजर आती हैं, तो अक्सर वह पैपराजी को देखते ही भड़क जाती हैं। उनके कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए हैं जिनमें वह साफ तौर पर देखी जा सकती है कि पैपराजी पर अपनी भड़ास निकालती नजर आती हैं। इसी हरक़त को लोग देख कर उनका आलोचना करते ही है साथ ही कई सारे सेलिब्रिटी भी उनकी आलोचना करते नजर आते हैं।

जया बच्चन पर मौसमी चटर्जी ने कसा तंज़
अब इसी कड़ी में हिंदी फिल्मों की महसूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने भी जया बच्चन पर तंज कसा है। यह बात तब की है जब हाल ही में मौसमी चटर्जी को स्पॉट किया गया, तो वह पैपराजी पर चिढ़ गईं। इसी बात पर एक दोस्त ने उनकी तुलना जया बच्चन से कर दी। ये बात जब चटर्जी ने सुनी तो भड़क गईं और गुस्से में उन्होंने जया बच्चन को लेकर कई बातें कह दीं।
उन्होंने कहा कि मैं जया बच्चन से कहीं ज्यादा अच्छी औरत हूं’ मौसमी चटर्जी ने जब दोस्त की बात सुनी तो वह पैपराजी से बोलीं- मैं जया बच्चन से कहीं ज्यादा अच्छी औरत हूं, याद रखना। आप लोग नहीं होते तो हम कहां होते। आपको बता दें कि जब मौसमी चटर्जी एक इवेंट में नजर आईं, तो वहां मौजूद पैपराजी उन्हें कभी इधर तो कभी उधर देखकर पोज देने के लिए बोलने लगे। इस पर मौसमी चटर्जी पहले तो मुस्कुराती रहीं लेकिन फिर काफी इरिटेट हो गईं। हालांकि उन्होंने खुद को संभाले रखा था।
मौसमी चटर्जी और जया बच्चन की टक्कर
जानकारी के अनुसार जया बच्चन और मौसमी चटर्जी अपने फिल्मी करियर में एक-दूसरे की दुश्मन ही रही हैं। एक पुराने इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया था कि किस तरह उन्हें गुलजार की फिल्म ‘कोशिश’ से जया बच्चन ने रिप्लेस कर दिया था। मौसमी चटर्जी ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए तीन दिन तक शूटिंग की थी। उस समय उन्होंने देखा था कि उस फिल्म के सेट पर जया बच्चन की सेक्रेटरी सुबह से लेकर रात तक मौजूद रहती थी। फिर अचानक ही एक दिन गुलजार ने मौसमी चटर्जी को फिल्म से रिप्लेस कर दिया था।
मौसमी चटर्जी-जया बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें कि जया बच्चन अभी भी फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। वहीं मौसमी चटर्जी साल 2013 से फिल्मों और एक्टिंग से दूर हो गई हैं। हालांकि वह साल 2023 में एक डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर-3’ में बतौर गेस्ट दिखाई दी थीं। वह कपिल शर्मा शो में भी आई थीं।