परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Movie Collection: बॉलीवुड के दो सुपरस्टारो की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों की बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिली। इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग भी बहुत अच्छी रहेगी, लेकिन इसी बीच सनी देओल की फिल्म ने ‘गदर’ मचा दिया। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार ने भी अच्छा कमबैक किया है, इससे पहले अक्षय कुमार की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी। लेकिन यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए गुड न्यूज़ लेकर आई है। अक्षय के साथ–साथ इस फिल्म में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी इन सभी कलाकारों की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया है। और इस फिल्म को पब्लिक की तरफ से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। ये अनुमान भी लगाया जा रहा है, कि वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी ये फिल्म।
Movie Collection: ‘गदर 2’ ने किया अच्छा कलेक्शन
Movie Collection: सनी देओल ने बड़े पर्दे पर बहुत दिनों बाद पैर रखा है। लेकिन आते ही ‘गदर’ भी मचा दिया, सनी देओल की फिल्म व अक्षय की फिल्म के बीच दमदार टक्कर हुई। लेकिन पहले ही दिन फिल्म को नुकसान देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड का कलेक्शन किया है। अगर यह दोनों फिल्में अलग-अलग समय पर अलग-अलग दिन पर रिलीज होती तो इन फिल्मों का इच्छा कलेक्शन हो सकता था। क्योंकि सनी देओल की ‘गदर’ की एक अलग ही पब्लिसिटी है। वही अक्षय कुमार की ‘OMG’ का भी अपना ही अलग नाम है। इसीलिए इन दोनों के पार्ट 2 की अच्छी कमाई होती, दोनों फिल्में एक दूसरे को टक्कर दे रही है। वीकेंड पर पता लगेगा, किसने कितने करोड़ कमाया वही किसने भारी नुकसान उठाया।
यह भी पढ़ें: OMG 2: कुछ खास है इस फिल्म में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।