संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां पूर्व विधायक विशाल पटेल और संजय शुक्ला के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं एमपी के सबसे बड़े दल बदल के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला , जहां विशाल पटेल ने जीतू पटवारी को बड़ा चैलेंज भी दिया है।

शहर के दलाल बाग मैदान पर आयोजित हुए दल बदल कार्यक्रम के दौरान इंदौर और देपालपुर के लगभग 8 हजार से ज्यादा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं इस दल बदल को आयोजित करने का श्रेय संजय शुक्ला और विशाल पटेल को दिया जा रहा है. इधर, दल बदल के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, संजय  शुक्ला और विशाल पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा है।

पूर्व विधायक विशाल पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चैलेंज देते हुए कहा कि, मैं आपके माध्यम से कहता हूं, की विशाल पटेल का एक भी काला कारनामा निकाल दें, या तो वो राजनीति छोड़ दें, या फिर मैं राजनीति छोड़ दूंगा। कुलमिलाकर, देखा जाए तो देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, यहां हजारों कार्यकर्ताओं ने एक साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।

जानकारी के मुताबिक शहर के दलाल बाग में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान लगभग 16 पार्षद, 40 सरपंच और हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। BJP का दामन थामने वाले नेताओं में देपालपुर विधानसभा के सरपंच, हारे हुए प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और ब्लॉक प्रतिनिधि शामिल हैं। इन दिनों भाजपा का बड़ा अभियान दल बदल को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत इस बड़े कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। वहीं अब इंदौर की विधानसभा एक और देपालपुर विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस कमजोर नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *