उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Mukhtar Ansari: वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में हुआ अवधेश राय हत्याकांड का 31 साल बाद फैसला आया है। जिसमें गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया गया है। यह मर्डर वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में 3 अगस्त 1991 को हुआ था। 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के साथ पूर्व विधायक अब्दुल कलाम,भीम सिंह,कमलेश सिंह,राकेश श्रीवास्तव भी शामिल थे। हालांकि इस अपराध में अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी,अब्दुल कलाम,भीम सिंह,कमलेश सिंह,राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ वाराणसी के थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
कहां और कैसे हुई पूरी घटना?
Mukhtar Ansari: घटना कुछ 31 साल पहले की है जिसमें कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में हुई। घटना करीब सुबह के समय में हुई थी जिसमें हमलावरों ने मारुति वैन में आकर फायरिंग शुरू की जिसमें अवधेश राय घायल हो गए और तुरंत ही उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : UP News: अपराधियों को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।