संवाददाता: पवन अग्रवाल, नमस्कार भारत

Muzaffarnagar News: आज मुजफ्फरनगर जनपद में सहारनपुर खाद्य विभाग की टीम ने बाजार में जबरदस्त छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए। इस छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा गया। वही खाद्य विभाग की टीम ने दुकानदारों के लाइसेंस चेक करते हुए जो कमियां है उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। जनपद मुजफ्फरनगर में सहारनपुर से आई हुई खाद्य विभाग की टीम विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थो के 260 सैम्पल लेगी। यह चेकिंग अभियान 30 जून तक चलेगा। जनपद मुजफ्फरनगर में आई हुई टीम के द्वारा अभी तक 27 सैम्पल लिए गए है।

वही इस संबंध में सहायक आयुक्त खाद्य विभाग डॉक्टर चमनलाल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ये सहारनपुर मंडल से इंडिया डिस्टिक चैकिंग चल रही है,जो कि हमारे फूड के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन है,उनके संबंध में चेकिंग चल रही है। हमारे जनपद की टीम शामली, शामली की सहारनपुर व अब सहारनपुर की टीम हमारे जनपद में आई हुई है। वे सभी खाद्य कारोबारी जिनके फूड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन है या नहीं, इसकी रैंडम चेकिंग चल रही है।

चेकिंग में यह देखा जा रहा है की कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के कारोबार का संचालन तो नहीं कर रहा है, और सभी को निर्देश दिए जा रहे है कि अपना लाइसेंस व पंजीकरण लेकर ही कारोबार करे। यह 20 तारीख तक चलेगी। जिनके पास रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस नहीं होगा उन्हें 14 दिन का समय दिया जाएगा। अगर नहीं बनवाते है तो उनका चालान किया जयेगा। हमारे जनपद को 260 सर्विलांस सैम्पल का टारगेट मिला हुआ है। हमको 30 जून तक 260 सैम्पल पूरे करके जांच हेतु लैब भेजने है। पिछले 3 दिनों में 27 सैम्पल हम लोग जांच हेतु भेज चुके है।इसमें हमे अलग अलग खाद्य पदार्थो के थोड़े थोड़े सैम्पल लेने है, इसे हमे 30 जून तक पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *