सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Muzaffarnagar News: एमपी एमएलए कोर्ट ने सोमवार को 2016 विधानसभा उपचुनाव में दर्ज हुए आचार संहिता के एक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित आठ लोगों को सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है।
मंत्री सहित आठ पर हुआ था मुकदमा
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 2016 के दौरान सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें बीजेपी के टिकट से कपिल देव अग्रवाल मैदान में थे इसी दौरान वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ,पूर्व विधायक अशोक कंसल ,श्री मोहन तायल ,नितिन मलिक ,नीतीश मलिक ,विकास जिंदल और शोभित गुप्ता सहित 8 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर धारा 147 ,148 ,332 ,353 और 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आज जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित सभी आठों अभियुक्तों को बाइज्जत बरी कर दिया है।
बेटियों को देखनी चाहिए दा केरला मूवी – कपिल देव अग्रवाल
Muzaffarnagar News: इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दा केरला मूवी पर बोलते हुए कहा की दा केरला स्टोरी आज के परिवेश में बहुत आवश्यक है खासतौर से युवा महिलाओ-बेटियों के देखने के लिए कि किस प्रकार से पहले टीपू सुल्तान व् ओरंगजेब के जमाने में किस तरिके से तलवारो के बल पर महिलाओ का, बेटियों का, पुरुषो का और पुरे के पुरे गांव व् शहरो में लोगो का धर्मांतरण किया जाता था।
अब उसी की परिमिति में वर्तमान में भी युवतियों को बहला-फुसला करके, हाथ में कलावा बांधकर, माथे पर तिलक लगाकर के उनको बहलाने-फुसलाने का काम होता है तो मुझे लगता है कि उसी से प्रेरित होकर दा केरला स्टोरी बनाई गई है और आज की युवाओ को व खासतौर पर बेटियों को इसको अवश्य देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बेटियों के सम्मान में टिकैत मैदान में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।