Muzaffarnagar News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Muzaffarnagar News: सिविल लाइन थाना इलाके की जनकपुरी में रविवार की सुबह चल रही पंचायत में हंगामा खड़ा हो गया। बहसबाजी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते जूतम-पैजार में बदल गया। फरार प्रेमी जोड़े की बरामदगी के लिए चल रही पंचायत में दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

फरार प्रेमी जोड़े की बरामदगी के लिए चल रही थी पंचायत

Muzaffarnagar News: एक ही मौहल्ले के रहने वाला प्रेमी युगल को फरार हुए करीब एक महीना हो चुका है। लड़की पक्ष की तरफ से सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दी हुई है, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कही कोई अता-पता नहीं चल सका है। दोनों की बरामदगी को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत रखी गई। लड़की पक्ष लगातार लड़के पक्ष पर बरामदगी को लेकर दबाव बना रहा था।

इसी बात को लेकर मामला बहस में बदल गया और देखते ही देखते दोनां पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और जूतम-पैजार हुआ। हंगामे के बीच मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस मारपीट में लड़के पक्ष की तरफ से मां-बेटा घायल भी हो गए। इसी बीच सूचना मिलते ही डायल 112 समेत स्थानीय पुलिस तक्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मारपीट और हंगामे के बाद अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी लड़के पक्ष से साज खाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़के पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पूरे समाज को गाली देने का भी गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : Political News: राहुल गांधी की सजा पर राकेश टिकैत का बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *