Muzaffarnagar News

सचिन शर्मा ,संवाददाता , नमस्कार भारत

Muzaffarnagar News: पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत आज जनपद के वसुंधरा फेस वन में मूलचंद रिसोर्ट से ममता अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कॉलोनी वासियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया और लगभग 150 पेड़ लगाए गए जिनमे सभी पेड़ ऑक्सीजन देने वाले हैं मुख्यत कालोनी में नीम, आम, कटहल, गुलमिल आदि के पेड़ लगाएं गए। मूलचंद रिसोर्ट से ममता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक एक पेड़ सौ पुत्रों के बराबर है जो कि हम सबको अवश्य लगाना चाहिए और साथ ही उनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है जितना कि पेड़ लगाना। उन्होंने कहा कि हमने पांच सो पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है जिसमें की लगभग डेढ़ सौ पेड़ आज लगा दिए गए हैं और जहां जहां आवश्यकता होगी वहां वहां पेड़ लगाए जाएंगे हम पांच सो पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे और उसके बाद भी यदि जरूरत पड़ती है तो और भी पेड़ लगाएंगे।

वृक्षारोपण समाजहित में एक बेहतर कदम

Muzaffarnagar News: कामेश्वर त्यागी ने कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ यह नारा ऐसे याद कर लो जैसे कि खाना खाते हैं पेड़ लगाना बहुत जरूरी है और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि मूलचंद रिसोर्ट से श्रीमती ममता अग्रवाल ने 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है हमको पता लगा हमने उनको अपनी कॉलोनी में सादर आमंत्रित किया और यहां पर जितनी आवश्यकता है उन्होने पेड़ लगवाए और हम उनकी इस पहल का दिल से इस्तकबाल करते हैं यह समाज हित में बेहतर कदम है और इस लक्ष्य में हम उनके साथ बढ़-चढ़कर साथ हैं जितना भी हमसे संभव होगा हम पेड़ लगाने में उनके साथ रहेंगे।

वृक्षारोपण के दौरान बच्चो में दिखा खासा उत्साह

Muzaffarnagar News: बच्चों में वृक्षारोपण के प्रति गहरा संदेश पहुंचाया है साथ ही बच्चों ने कहा है कि हम पेड़ पौधों का ख्याल रखेंगे समय-समय पर इनको पानी देते रहेंगे। और सभी से कहेंगे कि एक पौधा अवश्य लगाएं। कालोनी में वृक्षारोपण के दौरान मूलचंद रिसोर्ट से ममता अग्रवाल, दीप अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, एडवांस पैराडाइज जिम के संस्थापक कामेश्वर त्यागी,फिटनेस कोच नम्रता त्यागी, योगाचार्य शताक्षी त्यागी एवं श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एचओडी रवि गौतम, कॉलोनी वासी प्राची, ध्वज, अर्पित, अनायरा, कनिका, नेहा, पारुल, शिखा, मीनाक्षी, अनमोल, शौर्य, गुंजन, सिमरन, कनिका, उमेश, संदीप त्यागी, रीना, प्रीति, पीयूष अग्रवाल, निशांत जैन, रचना अग्रवाल, दीपक नेहा आदि ने पौधे लगाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंBollywood News: ‘जवान’ फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *