Muzaffarnagar News

सचिन शर्मा , संवाददाता , नमस्कार भारत

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय चीख-पुकार मच गई जब लगातार हो रही बरसात के चलते एक गरीब के कच्चे मकान के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। उस समय कमरे के अंदर गरीब परिवार सोया हुआ था। जिसमें मलबे में दबकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई तो वही पिता घायल हो गया जिसे मलबे से निकालकर पड़ोसियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत आने वाले मुआवजे को दिलाने का आश्वासन दिया।

Muzaffarnagar News: परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

Muzaffarnagar News: दरअसल घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव की है जहां पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही जबरदस्त बरसात के चलते शनिवार की देर रात अक्षय नाम के एक गरीब व्यक्ति के मकान में बने एक कच्चे कमरे की छत उस समय भरभरा कर गिर गई जब वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ कमरे में सोया हुआ था हादसे में अक्षय की एक 7 वर्षीय मासूम बेटी मानसी और 26 वर्षीय पत्नी कविता की मलबे में दबकर दुखद मौत हो गई तो वही अक्षय घायल हो गया। घटना के बाद आस पड़ोस के लोगों ने बामुश्किल तीनों को जब तक मलबे से बाहर निकालकर तब तक माँ बेटी की मृत्यु हो चुकी थी तो वही घायल पिता अक्षय को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंSports News: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *