सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Muzaffarnagar News: भोपा क्षेत्र के योगेंद्र नगर का एक छात्र गुरमीत सिंह 2 दिन से लापता चल रहा था जिसकी सुचना परिजनों ने भी पुलिस को दी थी मगर पास के गांव खुशीनगर के जंगल में छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने गुरमीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही छात्र के परिजनों ने गुरमीत सिंह की मौत को हत्याकांड बताते हुए कार्यवाही की मांग की।परिजनों ने कहा कि गुरमीत सिंह को किसी का कॉल आया था जिसके बाद वह घर से चला गया तब से ही गुरमीत सिंह घर नहीं लौटा तो उसके पिता कामबीर ने बेटे के प्रति चिंता जताते हुए पुलिस में गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
Muzaffarnagar News: गुरमीत सिंह ने क्षेत्र व विद्यालय का नाम किया था रोशन
Muzaffarnagar News: छात्र गुरमीत सिंह 11वी कक्षा का छात्र था तथा एनसीसी का बहुत ही अच्छा केडिट भी था उसके पिता ने बताया कि उसे दौड़ करने का बहुत शौक था। जिसके चलते गुरमीत सिंह ने कई मैडल जीते थे और कई बार अपने स्कूल का नाम रोशन किया था जिसके चलते स्कूल के प्रधानाचार्य परवीन कुमार चौधरी का कहना था कि गुरमीत सिंह स्कूल की शान है और स्कूल वालो ने भी उसे कई बार स्कूल में सबके सामने सम्मानित किया था।
परिजनों को नही मिली गुरमीत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Muzaffarnagar News: गुरमीत को संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसके बाद परिजनों ने गुरमीत सिंह को अपने समाज की परंपरा के अनुसार गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द–ए–खाक किया था गुरमीत सिंह के परिवार वालों को सांत्वना देने स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल,जिला पंचायत सदस्य संजय रवि उनके घर पहुंचे तथा डॉक्टर निर्वाल ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की उन्होंने कहा कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो। जिस पर भोपा सीओ ने बताया कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोट नही आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत या हत्या का पता चल सकता है तथा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही कर सकेगे।
यह भी पढ़ें : https://namaskarbhaarat.com/up-news-dead-body-of-youth-found-under-suspicious-circumstances/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें