Muzaffarnagar News:

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Muzaffarnagar News: बारिश की वजह से मकान की कच्ची छत गिर गई तथा छत के मलबे में परिवार के कई सदस्य दब गए मलबे में दबने से ममेरे और फुफेरे भाई की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इस खोपनाक हादसे की वजह से परिवार में गम का माहोल छा गया। गांव नसीरपुर निवासी इदरीश (50) रेहड़ा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सुबह के समय इदरीश की पत्नी रोशन और बड़ी बेटी फरीन (19) कमरे से बाहर सबके लिए नाश्ता बना रहे थे तथा इदरीश उसका बेटा उवेश (15) समीर (18) बेटी करीन (12) और इदरीश की शादी का बेटा असलम (16) कमरे में आराम कर रहे थे और अचानक मकान की छत गिर गई।

Muzaffarnagar News: पास के कब्रिस्तान में किया सुपुर्द-ए- खाक

Muzaffarnagar News: मकान की छत गिरने से इदरीश के पुत्र ओवेश और साली के लड़के असलम की मौत हो गई इदरीश की शादी का लड़का असलम उनके घर पर टाइम लगाने का काम सीखने के लिए आए था इदरीश के घर मातम पसरा है। मदद के लिए गांव वाले पहुंचे और पुलिस प्रशासन भी पहुंच गए लोगों ने मलबे से घायलों को बार निकाला तथा इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां उपचार के वक्त उवेष और असलम की मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम कार्य के लिए सोप दिया गया जिसके बाद पास के कब्रिस्तान में परिजनों ने शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया।

यह भी पढ़ें : UP News: कुंती: अंतर्कथा पुस्तक का अखिलेश यादव ने किया लोकार्पण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *