सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Muzaffarnagar News: बुढाना कस्बे के युवक की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर युवक के परिजनों ने बुढाना के थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कश्यप समाज के सैकड़ों महिलाए और पुरुष बुढ़ाना के थाने के सामने धरना देकर बैठ गए और युवक की हत्या के खुलाशा करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की। उन्होंन पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया। जिस पर पुलिस ने युवक के परिजनों और कश्यप समाज के सभी लोगो को आश्वासन देकर शांत किया। बुढाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा ने पीड़ित पक्ष के लोगों से कई घंटो तक वार्ता की। इंस्पेक्टर ने कहा की वे किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजेंगे जिन पर आरोप लगाए गए हैं उन्हें 2 दिन बाद कोतवाली में बुलाकर पीड़ित पक्ष के सामने ही उनसे पूछताछ की जाएगी। तथा इसके अलावा कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच करेंगे और पता लगाएगी की मौत से पहले युवक की साथ कौन था। इसके बाद कोतवाली पर भारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Muzaffarnagar News: बेहोशी की हालत में मिला था युवक
Muzaffarnagar News: डीएवी कॉलेज में संदिग्ध परिस्थिति में युवक बेहोशी की हालत में मिला था। जिसके बाद परिजनों ने उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के समय युवक की मृत्यु हो गई। युवक की मौत से परिजनों में सनसनी फैल गई युवक के परिजनों ने थाने में इसकी तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की और इस मामले की जांच शुरु कर दी है।तथा शव के बारे में संज्ञान लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: फावड़े से हमला कर सरेआम महिला की हत्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।