सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Muzaffarnagar News: बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना में सरेआम युवती को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। दो साल पहले प्रेमी युगल के साथ गांव से जाकर युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था इसके बाद दोनों ने गांव छोड़ दिया था। दो महीने पहले ही दोनो अपने गांव वापस आया थे। बताया जा रहा है कि फरहाना पुत्री जमशेद ने गांव के ही युवक शहीद पुत्र इदरीश के साथ प्रेम विवाह कर लिया था तथा बाद में दोनों गांव छोड़ कर चले गए थे। लेकिन दो महीने पहले ही वे गांव वापस आए थे इससे युवती के परिजन बहुत ही नाराज थे। लेकिन जब बुधवार के समय फरहाना ब्यूटी पार्लर से घर वापस लोट रही थी तो इसी बीच फरहाना के भाई ने गांव के ही चौराहे पर डाकखाने के पास युवती को सरेआम गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
Muzaffarnagar News: प्रेमी युगल को मिल रही थी गांव छोड़ने की धमकी
Muzaffarnagar News: दो वर्ष पहले हुए प्रेम विवाह की वजह से दोनो प्रेमियों ने गांव छोड़ दिया था जिसके बाद दो महीने पहले ही दोनो गांव वापस आए थे जिससे लकड़ी के परिवार वाले नाराज थे तथा दो महीने से ही लड़की पक्ष के लोग उन्हें गांव छोड़ने के धमकी दे रहे थे इस बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी लकिन लड़के के पक्ष वालो ने इसे गंभीर रूप से नहीं लिया था जिसके बाद लड़की के भाई ने सरेआम लड़की को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात मृतका के देवर ने युवति के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया तथा इसकी थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। लेकिन वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। तथा उनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने कहा हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगे।
यह भी पढ़ें :Muzaffarnagar News: खून से लथपथ भाई को नहीं पहचान पाया भाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।