सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Navratri 2023: नवरात्रों के उपलक्ष्य में मुजफ्फरनगर स्थित सुरेंद्रनगर कॉलोनी में धमाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा माता का डांडिया गरबा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम धमाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डोली बंसल एवं साथ में सचिव नेहा जैन उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मिनी गोयल के द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
माता के जयकारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल
Navratri 2023: नवरात्रि माता के पावन दिनों में से एक माने जाते हैं जिसमें हर एक श्रद्धालु माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा अर्चना करता है तो वही कुछ माता के भजन कीर्तन के माध्यम से माता को प्रसन्न करते है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के सुरेंद्रनगर स्थित कालोनी में धमाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा माता का डांडिया गरबा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमे माताओं बहनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभा में जीतने वाली महिलाओं को गिफ्ट वितरित किए गए, सोसाइटी की अध्यक्ष डोली बंसल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर सुरेंद्रनगर कॉलोनी में एवं शहर में जगह-जगह पर आयोजित कराते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।