संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
Negi: एक्ट्रेस कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता और हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विवादित टिप्पणी की है। नेगी ने कहा, ‘समेज में बड़ी आपदा आई है लेकिन कंगना इसके बाद भी वह वहां गईं तक नहीं।’
Negi: राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विधानसभा में मुस्कुराते हुए कहा, ‘कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी कुल्लू में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा उस वक्त किया, जब सब कुछ ठीक हो गया। वह बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता और तब कोई नहीं जान पाता कि वह कंगना थीं या उनकी मां।’
Negi: जगत सिंह नेगी ने कहा, ‘कंगना अपना मेकअप धुलने और असली चेहरा सामने आने के डर से प्राकृतिक आपदा के दौरान मंडी और कुल्लू नहीं पहुंचीं।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद आपदा के 6 दिन बाद वहां आईं और घड़ियाली के आंसू बहाए और चली गई। जगत नेगी ने विधानसभा में इस दौरान कहा कि कंगना जी ने ट्वीट किया मुझे कुछ अधिकारियों/विधायकों ने कहा हिमाचल में अभी रेड और ऑरेंज अलर्ट है इसलिए आप अभी मत आओ। जबकि, उस समय तक इनके चुनाव क्षेत्र में 34 लोग जान गंवा चुके थे, मंडी में 9 लोग जान गंवा चुके थे।
उन्होंने कहा कि किस अधिकारी ने उन्हें ऐसा कहा ये बात पता लगानी होगी। वहीं, अब भाजपा की राज्य इकाई ने नेगी की टिप्पणियों की निंदा की और उन पर विधानसभा के भीतर भी महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कांग्रेस सरकार के मंत्री जगत नेगी के संस्कार देखिए…वे विधानसभा के भीतर भी महिला-शक्ति का अपमान कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेगी ने रनौत पर निशाना साधा है। पिछले हफ़्ते उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रनौत की टिप्पणियों का मज़ाक उड़ाया था, जिसके कारण उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने उन्हें फटकार लगाई थी। उन्होंने उनके खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज करने की भी मांग की थी।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/deeksharambh-2024-various-programs-organized-on-the-second-day-of-deeksharambh-2024-program/