संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
बिग बॉस विनर और यूटयूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस पहले भी सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा है कि, ”नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव को रविवार यानी 17 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया।”
पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद रविवार यानी 17 मार्च एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एल्विश यादव की पार्टी से कोबरा और करैत सांप का मिला था जहर
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक पार्टी से जब्त किए गए सांप के जहर के नमूनों में कोबरा और करैत सांप का जहर पाया गया था। फॉरेंसिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था।
एल्विश यादव नवंबर 2023 में नोएडा में रेव पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में पुलिस ने इस शक पर छापा मारा था कि मेहमानों द्वारा नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था। तब से एल्विश यादव इसके कानूनी पचड़े में फंस गए थे।
एल्विश यादव पर न सिर्फ पार्टी में शामिल होने का आरोप है बल्कि कथित तौर पर सांप के जहर की सप्लाई और इस्तेमार में शामिल होने का भी आरोप है।
हालांकि एल्विश यादव इन सभी आरोपों से इनकार करते आए हैं। उन्होंने कहा था कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। यूपी पुलिस ने पहले भी दो बार एल्विश यादव से पूछताछ की है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया है कि वे एल्विश यादव द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करते थे।
चूंकि रेव पार्टी में कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिलीं, इसलिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 लागू नहीं किया गया है।