सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Odisha News: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयावह ट्रेन हादसे के बाद फिर से जाजपुर मे एक दुखद दुर्घटना हुई जिसमे जाजपुर रोड स्टेशन पर काम मे लगे 6 मजदूरों की मौत हो गई तथा 2 मजदूर घायल हो गए रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि अचानक तेज तूफान और बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए मजदूर पास मे खड़ी मालगाड़ी के नीचे छिप गए मालगाड़ी मे इंजन ने होने की वजह से गाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को गाड़ी के नीचे से निकलने का मोका नही मिला जिस वजह से गाड़ी के नीचे आ जाने से मजदूरों की मौत हो गई।
Odisha News: सीएम नवीन पटनायक ने मजदूरों की मौत का जताया शोक
Odisha News: उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने हादसे में जान गवाने वाले मजदूरों के प्रति शोक जतया सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि हमे हादसे में जान गवाने वाले मजदूरों की मौत का बेहद दुख है तथा उन्होंने मरने वालो मजदूरों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया और दुघटना में घायल हुए 2 मजदूरों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident: चीख-पुकार-हाहाकार,कौन है गुनहगार?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।