हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Odisha News: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की घटना के बाद कई नई घटनाएं सामने आ रही है जिसमें नई घटना ओडिशा नुआपाडा जिले में दुर्ग पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की घटना सामने आई है दुर्ग पुरी एक्सप्रेस के कोच नंबर b3 में आग लग गई थी ट्रेन में आग का पता तब चला जब खरियार स्टेशन पर ट्रेन पहुंची जिसके बाद बोगी में सभी यात्री घबरा गए वह जोर-जोर से चीखने लगे जिसके बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया व ट्रेन की आग बुझाई गई इस घटना में किसी भी यात्री को कोई भी नुकसान नहीं हुआ।
Odisha News: किस कारण से ट्रेन में लगी आग
Odisha News: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग पुरी एक्सप्रेस के b3 कोच में खरियार रेलवे स्टेशन पर रात के 10:00 बजे पहुंची जिसके बाद अलार्म चेन पुलिंग के बाद ट्रेन के ब्रेक नहीं लग पाए ट्रेन के आधे ब्रेक रिलीज के कारण ब्रेक पेडल में आग लग गई आग कोच के अंदर ने पहुंच पाई मात्र ब्रेक पैड तक ही रह गई।
यह भी पढ़ें : Odisha News: ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।