परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
OMG 2: अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘OMG 2’ पर काले बादल मंडरा रहे हैं। हमने नमस्कार भारत के माध्यम से आपको पहले दिन से अपडेट देते आ रहे हैं। हमने पहले भी बताया था कि अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ धार्मिक मुद्दों पर संबंधित है। इसीलिए सेंसर बोर्ड ‘आदिपुरुष’ के बाद बहुत सख्ताई बरत रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म को हरी झंडी देने से पहले CBFC की रिवाइजिंग कमेटी ( RC ) ने फिल्म को देखा है। और इस कमेटी ने बताया है कि फिल्म मे कई बदलाव होने है, उसके बाद ही फिल्म को हरी झंडी दी जाएगी।
OMG 2: सेंसर बोर्ड ने फिल्म में क्या बदलने को कहा है।
OMG 2: सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ सीन को बदलने के लिए फिल्म के मेकर्स को कहा है। जिसके लिए मेकर्स बिल्कुल भी तैयार नहीं है, एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म में से 20 कट देने को कहा है। इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों शामिल है, इसके साथ ही रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट देने का ऑप्शन दिया है। मेकर्स ( RC ) के मुताबिक कोई भी बदलाव करने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। एडल्ट सर्टिफिकेट का मतलब है कि फिल्म को 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को देखने की इजाज़त है। लेकिन फिल्म के मेकर्स का कहना है, कि इस फिल्म को बच्चों को जरूर देखनी चाहिए, इस फिल्म को इसलिए बनाया गया है जिससे बच्चों की मानसिकता बढ़े। इस फिल्म को ‘गदर 2’ के साथ 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘जवान’ में होगा शाहरुख खान का डबल रोल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।