परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
OMG 2: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ‘OMG 2’ सिनेमा हॉल में धूम मचा रही है। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है, सभी इस फिल्म की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं। दिन पर दिन इस फिल्म की कमाई में उछाल आता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म की कमाई को देखकर फिल्म के मेकर्स बहुत खुश है। अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पकड़ लेगी, फिलहाल इस फिल्म ने 70 करोड से ज्यादा की कमाई कर ली है।
OMG 2: क्या रहा फिल्म का कलेक्शन
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 अपना परचम लहरा रही है। यह फिल्म दिन पर दिन कमाई करती जा रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 10.26 करोड का कलेक्शन किया। वही दूसरे दिन 15.30 करोड, तीसरे दिन 17.55 करोड और चौथे दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन मंगलवार को 15 अगस्त के दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला। लोग बाग भारी-भरकम भीड़ में फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में पहुंचे। वही पांचवे दिन इस फिल्म ने 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया। लगभग फिल्म ने अब तक 70 करोड का कलेक्शन कर लिया है। और इस हफ्ते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इसी के साथ ‘गदर 2’ ने भी पांचवे दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। देखना ये होगा कि यह दोनों फिल्म और कितना कलेक्शन करेंगी।
यह भी पढ़ें: OMG 2: कमाई के मामले में तीसरे दिन ‘OMG 2’ ने लगाई छलांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।
ReplyForward |