परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
OMG 2: अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘OMG 2’ सिनेमा हॉल में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का रिव्यू भी आप को जल्दी ही बताया जाएगा। हमने इस पिक्चर को देख लिया है, पिक्चर देखने के बाद ऐसे कुछ पॉइंट है जिसे हमने नोटिस किया है। और आपको भी बताएंगे कि फिल्म क्यों देखनी चाहिए, किस वजह से फिल्म अच्छी है, फिल्म में क्या खासियत है। जिसे पब्लिक फिल्म को देखने के लिए जा रही है, ऐसे कुछ पॉइंट्स है जिसे फिल्म अपनी और आकर्षित कर रही है। दर्शकों को चलिए बताते हैं, इस फिल्म का जो मेन टॉपिक है, वह है कि सेक्स एजुकेशन जिस चीज के बारे में बताता है। पता सबको है लेकिन इस पर बात को नहीं करता, इसलिए इस फिल्म का टॉपिक यही है। इस टॉपिक के दौरान इस फिल्म को बड़े ही अच्छी तरीके से दर्शाया गया है। अभिनेता अक्षय कुमार का कहना तो यह है, कि फिल्म सिर्फ और सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई है। जिससे कि बच्चे देखें सके लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ दिया है। इसलिए यह पिक्चर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही दिखाई जाएगी।
OMG 2: और क्या है वजह फिल्म देखने के लिए
OMG 2: फिर अगली वजह यह है, कि फिल्म देखते समय आपके हमारे दिमाग में जो सवाल उठते हैं। उन सवालों का जवाब यह फिल्म देती है, उदाहरण के लिए सेक्स को स्कूल में कैसे पढ़ाया जा सकता है फिल्म यह सवाल उठाती है। और इसी का उत्तर भी देती है इस फिल्म में कहीं पर आपको यामी गौतम का पॉइंट अच्छा लगेगा, जो कि पंकज त्रिपाठी के सामने केस लड़ रही है। हम आपको एक बात और बताते चले कि यामी गौतम व पंकज त्रिपाठी ने अपना किरदार को दमदार रूप से निभाया है। ऐसा लग रहा है कि सच में कोई कोर्ट केस चल रहा है, और ये दोनों कोर्ट कचहरी में जाकर केस लड़ रहे है। इतना दमदार किरदार इन दोनों ने निभाया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। और दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल में जा रहे हैं। अगला पॉइंट ये है, कि अक्षय कुमार का इस फिल्म में रोल इतना ही लिया गया है। जितना फिल्म के डायरेक्टर को अच्छा लगा फालतू सीन कुछ भी नहीं जोड़े गए हैं। पहली बार अक्षय कुमार इस फिल्म में अक्षय ने लगकर भगवान शिव लग रहे हैं। अक्षय कुमार पिछली फिल्म कुछ अच्छा नहीं कर पाई थी, पर इस फिल्म को देखकर लगता है, कि अक्षय कुमार ने अच्छा कमबैक किया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के विलेन का फर्स्ट लुक आया सामने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।