संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

भारत के लोग आईपीएल को काफी ज्यादा ही पसंद करते है। आईपीएल को लेकर इन दिनों कई खबरें हमारे सामने आ रही है। कभी तो कोई फैन मैदान में घुस रहा हैं क्यों कि उसे अपने प्रिय क्रिकेटर से मिलना होता है। वह चाहता है कि किसी भी हाल में उस से मिल ले। तो कभी कुत्ता मैच के बीच मैदान में घुस रहा है। ऐसे कई इस आईपीएल में तमाम खबरें देखने को मिल रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्रा के कोल्हापुर का है  जहां मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के विकेट पर एक शख्स ने बोला कि रोहित तो शर्मा गया । एमआई कैसे जिताएगा। वह शख्क थोड़ा सेलिब्रेट क्या कर दिया। इतना किया तो रोहित के फैंस इतना गुस्सा हो गए। कि वह 63 साल के वृध्द व्यक्ति की पीठ-पीठ कर जान लें ली।

रोहित शर्मा के विकेट पर सेलिब्रेट करने से ले ली जान

27 मार्च बुधवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर हनमंतवाड़ी इलाके में रात 10 बजे IPL मैच को लेकर तीखी झड़प हो गयी।

यह विवाद तब हुआ, जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंम्बई इंड़ियनस मैच के दौरान रोहित शर्मा के विकेट पर बांडुपंत टिबिले नाम के शख्स व्दारा चीयर करने के बाद रोहित के फैंस ने टिबिले को छड़ी से बुरी तरह पीटा गया। आरोपी बलवंत झांजगे और उनके भतीजे सागर झांजगे ने वृद्ध को पीटा और फिर पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही व्यक्ति की मौत हो गयी

चेन्नई सुपर किंग्स के फैन बंदोपंत को ये कहना पड़ा भारी

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को बलवंत झांझगे और सागर झांझगे अन्य लोगों के साथ गली के एक घर में IPL मैच देख रहे थे, दोनों मुंबई इंडियंस के फैन थे। हैदराबाद के रनों का अंबार लगने से वे काफी गुस्से में थे।

जैसे ही रोहित शर्मा रनों का पीछा करते हुए आउट हुए, चेन्नई सुपर किंग्स के फैन बंदोपंत टिबिले वहां पहुंच गए। इस बार रोहित शर्मा के बाहर होने पर मुंबई कैसे जीतेगी? ऐसा कहकर उन्होंने खुशी जाहिर की, इसी दौरान गुस्साए बलवंत और सागर ने उसके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

आरोपी भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात को मैच देखने के दौरान टिबिले और बलवंत झांजगे के बीच हुई नोकझोंक से विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। बलवंत झांझगे और सागर झांझगे को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपियों पर कारवाई

बेहद मामूली वजह से हुई पिटाई की घटना से पुलिस भी हैरान हो गई। फिलहाल व्यक्ति की मौत के बाद आरोपियों पर मर्डर के अंडर आईपीसी की धारा 302 लगाई गयी है और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। अदालत ने मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें रिमांड पर लेने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *