संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

गर्वनमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, बंतीखेडा व गर्वनमेंट इंटर कॉलेज लिलोन, शामली के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, मुजफ्फरनगर में एक दिवसीय भ्रमण किया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तकनीकि शिक्षा एवं महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के प्रति जागरूक कराना था। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों का भ्रमण किया गया तथा उनसे संबंधित जानकारियॉं प्राप्त की।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के संबंध में जानकारियॉ प्रदान की तथा बताया कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तम्भ है तथा विद्यार्थियों को इस पाठयक्रम करने के बाद रोजगार के असीम अवसरो से भी अवगत कराया। वहीं कनुप्रिया, विभागाध्यक्षा इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्प्युनिकेशन द्वारा विद्यार्थियो को इंजीनियरिंग की विभिन्न तकीनियों एवं इनोवेशन के विषय में जानकारी दी। सुमन भाटिया, पुस्तकालयध्यक्षा द्वारा छात्रों को पुस्तकालय प्रबंधन के विषय में अवगत कराया। डा0 श्वेता राठी, डीन श्रीराम गर्ल्स कॉलेज द्वारा छात्रओं को गृह विज्ञान के विषय में विस्तृत जानकारिया दी तथा छात्राओं की जिज्ञासाओं का निराकरण किया। वहीं ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने ललित कला के विषय में विस्तृत जानकारिया दी।

इस अवसर पर गर्वनमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, बंतीखेडा की प्रधानाचार्य सीमा वर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय का भ्रमण किया और बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ का कॉलिजेज शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है तथा यहा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी सुविधायें उपलब्ध है।  

इस अवसर पर डा प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीमा वर्मा, प्रधानाचार्य गर्वनमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, बंतीखेडा व उनके साथ आये अन्य अध्यापक गणों को स्मृति भेंट से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्रायें महाविद्यालय का भ्रमण करने के पश्चात बहुत ही उत्साहित नजर आये।

इस अवसर पर डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, डा0 पूनम शर्मा, अध्यक्षा श्रीराम कॉलेज, नीतु सिंह, प्रवेश समन्वयक एसआरजीसी, पंकज कुमार, मानव संसाधन प्रबंधक, अजय चौहान, डीन प्रवेश, रविकांत शर्मा, शरद कौशिक तथा मनीष पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *