संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Orry Income: ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। स्टारडम और पॉपुलैरिटी के मामले में उन्होंने हर स्टारकिड को पीछे छोड़ दिया है। लोगों को भी स्टारकिड्स में इतनी दिलचस्पी नहीं होगी, जितनी ओरी के बारे में जानने में रहती है। इस समय हर कोई जानना चाहता है कि ओरी आखिर इंडस्ट्री में ऐसा क्या काम करते हैं कि उनकी एक खास पहचान बन गई है।
ओरी का दमदार सटारडम
लोगों को ये जनना है कि ओरी पैसे कैसे कमाते हैं। आपको बता दें कि ओरी हर फिल्म स्टार और सिलेब्रिटी से लेकर मुकेश अंबानी जैसे वीआईपी की पार्टी में भी नजर आ जाते हैं। ओरी अब तक वैसे तो कई बार अपने बारे में लोगों को खुलकर बता चुके हैं।
ओरी ने बताई कैसे होती है कमाई
ओरी ने अपनी कमाई के बारे में खुलकर बात की है। ओरी हाल ही में फेमस महिला कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस शो में ओरी ने अपने बारे में बहुत सारी बातें बताईं। उन्होंने ये भी रिवील किया कि वह फोटो क्लिक करवाने के लिए कितने पैसे लेते हैं।
भारती सिंह के पॉडकास्ट शो में खुली ओरी की पोल
ओरी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट शो में अपने बारे में खुलकर बात की। भारती ने इस बात पर हैरानी जताई कि ओरी ने तो कोई फिल्म की और न ही कोई गाना गया फिर भी वह एक साल में स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
ओरी ने बताई इवेंट्स और फोटो से होने वाली कमाई
भारती ने ओरी से पूंछा- महंगे हो? इस पर ओरी ने जवाब दिया- क्या मैं सस्ता दिखता हूं? इसके बाद जब हर्ष ने ओरी से पूछा कि वह एक फोटो के लिए कितना चार्ज करते हैं, तो उन्होंने साफ कहा 20 लाख रुपये। ये सुनकर भारती शॉक्ड रह जाती हैं। फिर ओरी ने खुलासा किया कि अगर वह किसी फैन को फोटो देते हैं तो उसके पैसे नहीं लेते। लेकिन अगर कोई ओरी के साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड करता है या फोटो के लिए पूछता है तो वह 20 लाख रुपये लेते हैं। वहीं किसी शो या इवेंट में जाने के लिए ओरी 25 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।
सलमान खान से ‘बिग बॉस 17’ में ओरी ने कही थी ऐसी बात
इससे पहले जब ओरी ‘बिग बॉस 17’ में पहुंचे थे, तो उन्होंने सलमान को बताया था कि उन्हें पार्टियों में जाने के पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन पार्टी में खिंचवाई तस्वीरों से ही वह करबी 30 लाख रुपये कमा लेते हैं। उस समय ओरी ने कहा था- मुझे पैसा नहीं मिलता पार्टी में पहुंचने का। लोग बोलते हैं कि हमारी शादी में आओ। मुझ पर ऐसा पोज कर, मेरे बीवी पर पोज कर। मेरा बच्चे का फोटो लगा। उसके लिए मुझे 20 से 30 लाख मिल जाते हैं।
और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/vikrant-massey-cab-driver-fight/