सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Pak News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीर ए इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को जब अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट मे पेसी के लिए लाया गया था तो हाई कोर्ट से बाहर निकलते ही इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनऐबी) जिन्हे पाकिस्तानी रेंजर्स के नाम से जाना जाता है ने गिरफ्तार कर लिया पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने इसको अपहरण करार देते हुए पाकिस्तान मे हंगामा कर दिया इमरान के समर्थकों ने पाकिस्तान रेडियो की इमारत को आग के हवाले कर दिया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर लगाए गए बड़े आरोप
Pak News: इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद पर रहते अरबों की जमीन अल कादिर यूनिवर्सिटी हासिल की। इमरान ने यह जमीन मलिक रियाज से ही ली थी। रिजाय ने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली तथा इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने रियाज की बेटी से 5 कैरेट हीरे की अंगुठी भी मांगी। अल कादिर यूनिवर्सिटी के सिर्फ दो ही ट्रस्टी है इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी।
यह भी पढ़ें : UP News: बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत,15 घायल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।