संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर मतदान से पहले लगातार सियासी समीकरण बदलते हुए आ रहे हैं। कल सुबह बीमा भारती के पीए को 10 लाख रुपये कैश के साथ पुलिस ने गिरफ़्तार किया। अब पुलिस द्वारा पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को डिटेन करने की ख़बर आ रही है।

 एक इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मुझे जानबूझकर डिटेन किया गया है। मैं एक परिवार के यहां हादसा हो गया था, वहां मिलने जा रहा था। इसी दौरान डीएसपी अभिजीत सिंह ने बदतमीज़ी करते हुए मेरी गाड़ी रोक ली और कहा गाड़ी से उतरो।

एनएच के बीचो बीच बिना मजिस्ट्रेट के मुझे डीएसपी अभिजीत सिंह ने मुझे नीचे उतरवा दिया, ताकि मेरी हत्या हो जाए। अचानक ग्रामीणों को सूचना मिली कि मुझे एनएच पर डिटेन कर लिया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण मौक़े पर जुटने लगे। इसके बाद हम लोग सड़क पर ही प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मेरी गाड़ी जांच की, उसमें मेरे सामान के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने मेरी गाड़ी ज़ब्त कर ली है। अब अगर उसमे कुछ भी रखकर मुझे फंसाने की कोशिश की गई तो इसके ज़िम्मेदार पुलिस प्रशासन (डीएसपी अभिजीत सिंह) होंगे।

मुझे जिस तरह से परेशान किया जा रहा है, जनता यह सबकुछ समझ रही है। कल 26 अप्रैल को जनता अपने मत इस तानाशाही का जवाब देने जा रही है। इसी तानाशाही को ख़त्म करने के लिए ही मैं जनता की सेवा की नीयत से चुनावी मैदान में हूं। मुझे डराने और धमकाने से कुछ नहीं होने वाला है। पूर्णिया की जनता का मुझे आशीर्वाद है। मतदान में सभी साजिशों को ध्यान रखते हुए जनता मुझे वोट देने जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *