सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Paschim UP Demand: केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग पर बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘मिनी पाकिस्तान’ बन जाएगा। संगीत सोम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली राज्य में शामिल किए जाने की मांग उठाई।
संगीत सोम का बयान, बन जायेगा मिनी पकिस्तान
Paschim UP Demand: आपको ज्ञात हो कि पिछले दिनों केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने रविवार को मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन में कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इस नए राज्य की राजधानी बनाया जाना चाहिए। इसके बाद ही भाजपा के पूर्व विधायक और इस क्षेत्र में मजबूत नेता ठाकुर संगीत सिंह सोम का बयान भी सामने आ गया उन्होने कहा कि अगर पश्चिम उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनाया जाता है तो फिर यह ‘मिनी पाकिस्तान’ बन जाएगा। ऐसे में बीजेपी के दोनों दिग्गज नेताओं के बयान एक दूसरे के सामने जनता के बीच में चर्चा का विषय बन गए हैं। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक होने के साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी है क्योंकि सरधना सीट से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम अपनी सीट नहीं बचा पाए थे। मगर ऐसे में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के बयान के बाद ही पूर्व विधायक संगीत सोम का बयान आना राजनीतिक ढंग से ठीक नहीं माना जा रहा है।
आखिर नेताओ के बीच तल्खी क्यों ?
Paschim UP Demand: सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में ठाकुर संगीत सिंह सोम को सरधना विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था वहीं भाजपा के फायर ब्रांड नेता व पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राणा को भी थानाभवन सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा जिसके बाद ठाकुर संगीत सिंह सोमन चरथावल विधानसभा में ठाकुर बाहुल्य गांव में पहुंचे थे और क्षेत्र की जनता को 2022 का चुनाव याद रखने की बात भी कही थी और कहा था कि कुछ अपने ही ऐसे हैं जो नहीं चाहते थे की हम चुनाव जीते। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते भाजपा के दो दिग्गज नेता एक दूसरे के विपरीत बयानबाजी कर रहे है जो यह दर्शाता है की इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं के बीच की तल्खी पार्टी के लिए सरदर्द ना साबित हो जाय।
समझना मुश्किल है लेकिन बहुत आसान सी नीति हूं। मुझे हर कोई नहीं समझेगा, हां मैं राजनीति हूं।।
Paschim UP Demand: राजनीति में यह लाईने सटीक बैठती है क्योंकि मुजफ्फरनगर और आस पास के क्षेत्रों की राजनीति में यह बात बिलकुल सटीक बैठती है क्युकी सत्ताधारी दल के दो कद्दावर नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आने लगे है जिससे गन्ने की मिठास के लिए मशहूर इस क्षेत्र में भाजपा का जायका खराब करने वाली कड़वाहट देखने को मिल सकती है। इस क्षेत्र में संजीव बालियान और संगीत सोम दोनों ही अपनी अपनी बिरादरी में मजबूत पकड़ रखते हैं। जहां एक तरफ जाट समाज संजीव बालियान को अपना प्यार देता है तो वही ठाकुर समाज भी संगीत सोम के लिए अपना स्नेह लुटाता है। ऐसे में दोनों बिरादरी के इन नेताओ के बीच दिखता मतभेद आने वाले लोकसभा चुनाव में संजीव बालियान के लिए बडी चुनौती हो सकती है। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य गांवो में भाजपा की मज़बूत पकड़ है और ठाकुर समाज भाजपा का हमेशा से ही पारंपरिक वोट बैंक रहा है। ऐसे में ठाकुर समाज को साधना संजीव बालियान के लिए आसान नही होगा। 2022 विधानसभा चुनाव की अगर बात करे तो हाल के समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं।
बालियान से नही सहमत भाजपा के दो मंत्री
Paschim UP Demand: इस मामले में संगीत सोम के अलावा बीजेपी के मंत्रियों ने भी संजीव बालियान द्वारा दूसरे राज्य की मांग वाले बयान पर असहमति जताई है। मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल यूपी के बंटवारे की कोई आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय केंद्र सरकार को करना है और केंद्र का ऐसा कोई विचार नहीं है। वही केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी कहा है कि यूपी का बंटवारा नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि बालियान ने ऐसी मांग क्यों की है इसके बारे में वह ही बेहतर बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।