Phone Bhoot Box Office Collection(by Yuvika Garg): इस शुक्रवार को रिलीज हुई कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर ओर सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ” फ़ोन बूथ” सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। जिसने अपनी ओपनिंग डे पर महज 1.75 – 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म लगभग 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। लेकिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 10 से 12 प्रतिशत ही थी। वही फिल्म ने स्क्रीनिंग के दूसरे दिन 2.50 से 3.30 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म जान्हवी कपूर की “मिली” और सुनाक्षी सिन्हा – हुमा कुरैशी की “डबल एक्सएल” के साथ ही रिलीज हुई थी। हालाकि इन दोनो फिल्मो की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुछ खास नहीं रही। कैटरीना ने काफी समय के बाद बड़े परदे पर कदम रखा हैं। हालाकि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार – कैटरीना की फिल्म “सूर्यवंशी” बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16: सलमान खान ने अर्चना गौतम को मेकर्स पर उनके कपड़े चुराने का आरोप लगाने पर लगाई फटकार, यहाँ देखें वीडियो
फिल्म की कहानी
“फोन बूथ” फिल्म की कहानी दो दोस्तों के ऊपर है जिन्हे भूतो में इतना इंटरेस्ट था कि उनके घर का थीम भी भूतो का था। फिल्म में कैटरीना ‘रागिनी’ का किरदार निभा रही हैं। एक दिन उन दोनो की मुलाकात एक भूत यानी कैटरीना से होती है , जो उन्हे फोन बूथ नाम से एक हेल्पलाइन शुरू करने का सुझाव देती है। जिससे वो भूतो को मुक्ति दिलाने का काम करना शुरू कर देते हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ नकारात्मक किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं।
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’