संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

किसानों पर लाठीचार्ज एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा गांव से आया है  किसानों को प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। पुलिस ने किसानों पर ताबड़तोड़ लाठी चलाने लगे। यह देख कर वहा जितने भी लोग थे, वह इधर–उधर भागने लगे। पुलिस उन्हें खदेड़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।

भीलवाड़ा गांव कलेक्ट्रेट में सब्जियां रखकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के बरपे कहर के बाद अफरातफरी मच गई। दरअसल शहर में गुरुवार को भारी ट्रैफिक जाम के कारण सब्जी मंडी बंद रही, इसी कारण किसान नाराज हो गए और प्रदर्शन करने के लिए सब्जियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

किसानों ने प्रदर्शन करते हुए उसी दौरान जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से मंडी बंद करने को लेकर कुछ किशन सवाल पूछे। देखते ही देखते किसानों का प्रदर्शन में आक्रोस रूप धारण कर लिया । किसान सब्जी गाड़ियों से सब्जियां निकानकर कलेक्ट्रेट में रखने लगे।

आपको बता दें कि यह नजारा देख पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ दिया। भीलवाड़ा शहर के अजमेर तिराहे पर लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी को हटाने के लिए आज एसडीएम आह्वाद निवर्ति सोमनाथ के नेतृत्व में जाप्ता पहुंचा। वहां जुटे लोगों को हटाने के लिए समझाइस की जा रही थी कि इस बीच वहां से कुछ किसान अपने वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

किसान दुर्गेश खटीक ने कहा कि प्रशासन ने बिना सूचना दिए आज अचानक मंडी में कामकाज करने से रोका। कलेक्ट्रेट पर हमने धरना दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर हमको वहां से भगाने का प्रयास किया।

पुलिस के लाठीचार्ज में तीन लोग घायल हो गए। आज जो हमारी सब्जी का नुकसान हुआ, उसके लिए पूरा तरह से प्रशासन जिम्मेदार है। हमारी मंडी नहीं हटाने की मांग है. इस मांग प्रशासन ने नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *