सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Political News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में क्या भगवान श्री हनुमान मांगेंगे बीजेपी के लिए वोट। भगवान को भी राजनैतिक पार्टियों में बांटने की कोशिश की एक तस्वीर सामने आई है जहां बीजेपी कार्यकर्ता को भगवान हनुमान बनाकर बीजेपी के झंडे को बनाया भगवान हनुमान का लंगोटा हाथों में पार्टी का झण्डा और गदा लेकर लहराता रहा पार्टी कार्यकर्ता। बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर अचार संहिता की उड़ाई गई धज्जियां जबकि बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी वहा मौजूद थे।
तमाशबीन बनकर सब देखते रहे बीजेपी के बड़े नेता
Political News: भगवान श्री हनुमान के रूप में रंगा यह युवक की तस्वीरे बीजेपी पार्टी के चुनावी कार्यालय बलिया की है। जहाँ बीजेपी का कार्यकर्ता हु ब हु श्री भगवान हनुमान बनकर एक हाथ मे गदा,दूसरे हाथ मे बीजेपी पार्टी का झंडा,और बीजेपी के बैनर का लंगोटा बनाकर पार्टी का झंडा लहराता नजर आ रहा है और उस वक्त भाजपा के सभी बड़े नेता तमाशबीन बनकर सब देखते रहे ।अचार संहिता की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।
Political News: अब तक तो विपक्षी पार्टियां भगवान राम के नाम पर वोट मांगने के आरोप लगाती रही है मगर आज राम के भक्त हनुमान जी को ही चुनावी रंग में रंग दिया गया क्या हिंदुओ की आस्था का प्रतीक हनुमान जी मांगेंगे बीजेपी के प्रत्यासी मिठाई लाल भारती के लिए वोट।
यह भी पढ़ें : UP News: गुलदार दिखने से फैला ग्रामीणों में आतंक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।