Political News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Political News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया है, जिस पर राजनीतिक बयान बाजी भी आनी शुरू हो गई है। मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज लोकतंत्र कहा बचा है, संसद पिछले शेषन क्यों नहीं चली , हमने जेपीसी की मांग की थी,जेपीसी में 13 लाख करोड़ का जो घोटाला सामने आ रहा है ,उसकी जांच की मांग कर रहे थे, क्या अडानी और सरकार एक हैं। एसटी हसन ने निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज में राजनीतीकरण कर रहे हैं,क्या लोकतंत्र में ऐसा होता है।

बिना विपक्ष के संविधान के मंदिर का उद्घाटन हो गया

Political News: सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा की क्या बिना विपक्ष के संविधान के मंदिर का उद्घाटन हो जाए, संगोल के सवाल पर बोलते हुए कहा कि संगौल राजतंत्र का प्रतीक है,अब लोकतंत्र है राजतंत्र खत्म हो चुका है। जबकि लोकतंत्र का प्रतीक संविधान हैं, संविधान लाना चाहिए था। सगोल पर लगी मूर्ति का हम विरोध नहीं कर रहे हैं, ये लोग भोले भाले हिंदू भाइयों को मजहब के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। पहलवानों के सवाल पर एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने देश का मान सम्मान दुनिया में बढ़ाया है ,और सरकार ने एक आदमी की वजह से उन पर इतना जुल्म कर दिया, प्रदर्शन करना उनका अधिकार है और सरकार ने हिटलर शाही दिखाते हुए उनके तंबू उखाड़ दिए ,और पहलवानों को खींचते हुए ले गए , कुछ पहलवानों को चोट भी आई है। क्या ये राजशाही नहीं है, आप देश को किधर लेकर जा रहे हैं, आने वाली नस्लें आपको कभी माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : SRGC: BAJMC तथा MAJMC प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *