सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Political News: साध्वी प्राची का बड़ा बयान सामने आया है, उत्तर प्रदेश में बदमाशो को कर्मो का फल मिल रहा है।अतीक हो या आजम खान इन्होने जनता को बहुत सताया ओर बहुत ही परेशान किया है, इनके कर्मो का फल है, कितने ही लोगो का खून बहाया है। उन्हें अपने कर्मो का फल तो भुगतना पड़ेगा ही ओर रास्ते मे बहुत ब्रेकर भी होते हैं किसी की भी गाड़ी कहीं भी पलट सकती हैं।
अतीक हो या आजम खान इन्होने जनता को बहुत सताया है: साध्वी प्राची
Political News: बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने माफिया अतीक अहमद पर आज बड़ा ब्यान देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित प्रदेश है, ओर उत्तर प्रदेश की सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है, अतीक हो या आजम खान इन्होने जनता को बहुत सताया ओर बहुत ही परेशान किया है, इनके कर्मो का फल है, कितने ही लोगो का खून बहाया है। उन्हें अपने कर्मो का फल तो भुगतना पड़ेगा ही ओर रास्ते मे बहुत ब्रेकर भी होते हैं किसी की भी गाड़ी कहीं भी पलट सकती हैं। वहीं उन्होंने अमृतपाल पर कहा कि पंजाब सरकार को जानकारी है कि अमृतपाल कहाँ छिपा हैं।
यह भी पढ़ें : Political News: मोदी जी मेरी बातों से डर रहे हैं – राहुल गांधी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।