संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (20 अप्रैल) को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चला रहे हैं, जहां वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय को पढ़ा रहे हैं। यह पाठ्यक्रम भाजपा के नेताओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ”नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं! जहां वह ‘Entire Corruption Science’विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं।”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ”जैसे, छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है? चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है? भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है?”
पीएम मोदी और अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर साधा निशाना
इससे पहले आज पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘राहुल को अमेठी से भागना था, वह वायनाड से भी भागेंगे।’ वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया था। रोड शो के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। अमित शाह ने कहा, ”कश्मीर में (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख) महबूबा मुफ्ती और (कांग्रेस नेता) राहुल बाबा (गांधी) कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां खून-खराबा होगा।” अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा, 5 साल हो गए (अनुच्छेद 370 को हटाए हुए)। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। नरसंहार की बात तो छोड़िए, किसी की वहां पत्थर फेंकने की हिम्मत भी नहीं है।”