संवाददाता: अभय प्रताप, नमस्कार भारत

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है.

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है | फारुकी और 14 अन्य लोगों को कल रात फोर्ट इलाके में हुक्का बार में छापेमारी के मामले में हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार रात मुंबई पुलिस की (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक  बार में रेड मारी थी, जहां उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था. क्योंकि ये एक (संगीन) अपराध है. इसके लिय उन्हें दंडित कर छोड़ दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

हालांकि यह एक जमानती अपराध था, पुलिस ने नोटिस दिया और फारुकी को जाने दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले पर बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, हर्बल की आड़ में तंबाकू का इस्तेमाल किए जाने के बाद हमारी टीम (सोशल सर्विस ब्रांच) मुंबई के एक हुक्का बार में छापा मारा. वहां मिली चीजों की जांच के बाद मामला दर्ज किया गया और 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है | इन लोगों में मुनव्वर भी शामिल थे. जोकि बहोत बड़े स्टैण्डप कॉमेडियन है |

पहले भी जा चुके हैं जेल फारुकी

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ हैं जब मुनव्वर फारुकी किसी मामले की गिरफ्त मे आये हो. इससे पहले साल 2021 में उन पर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने के आरोप में जेल हुई थी. मुनव्वर इंदौर के एक कैफे में परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान बीजेपी के कुछ सदस्यों नो वहां कैफ़े मे घुसकर उन पर हिंदू धर्म के देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद फरुकी को 1 महीना जेल भी बितानी पड़ गयी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *