Rakesh Tikait

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Rakesh Tikait: बीते दिनों टिकैत परिवार को फोन कॉल व मैसेज पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद टिकैत परिवार ने थाना भोराकला पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा निवासी विशाल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

नशे में युवक ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी

पूछताछ में युवक ने बताया की उसने नशे की हालत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को फोन कॉल व मैसेज पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद Rakesh Tikait परिवार ने भोराकला थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी और जल्द कार्यवाही की मांग की थी और भाकियू कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा था जिसके बाद पुलिस ने जॉच शुरु कर दी थी और हरियाणा निवासी विशाल नामक युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक ने बताया की उसने नशे की हालत में फोन कॉल व मैसेज पर यह धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Shark Tank India Season 2: नॉटी गिफ्ट बनाने वाले पिचर्स से Anupam Mittal ने पूछा मजेदार सवाल; कहा – “थप्पड़ मारके घर से निकाला नहीं तुम लोगो को”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *