सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। राम मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है और बेसब्री से सब इंतजार कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पूरे देश में राम नाम के जयकारे गूंज रहे है। पूरे देश में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। जहां इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान सामने आया है जिसमे तेज प्रताप यादव ने अपने सपने में भगवान श्री राम का आना बताया है।
शंकराचार्यो के सपनो में राम जी आए, हमारे सपने में राम जी खुद आए: तेज प्रताप यादव
Ram Mandir: तेज प्रताप यादव ने एक मंच से बयान देते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम जी नहीं आएंगे। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि भगवान राम ने उन्हें सपने में कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के भव्य अभिषेक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में कहा की चुनाव ख़त्म होते ही राम को भुला दिया जाता है क्या यह अनिवार्य है कि वह 22 जनवरी को आएंगे? राम चार शंकराचार्यों के सपने में आए थे। राम जी मेरे सपने में भी आए है और कहा है कि वह नहीं आएंगे, क्योंकि यह ढोंग कर रहे है। हालांकि तेज प्रताप यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का अभी इसको लेकर कोई बयान सामने नही आया है। वही विपक्षी बीजेपी का भी इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है। अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश ने राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही है। बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं की चुनाव के कारण बीजेपी अपना फायदा तलाशने में लगी है। क्योंकि तेज प्रताप यादव ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव आते है तो राम मंदिर का मुद्दा उछाला जाता है चुनाव खत्म होते ही मंदिर की बात नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को पिटबुल कुत्ते ने बुरी तरह नोचा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।