SRGC

सचिन शर्मा ,संवाददाता, मुजफ्फरनगर

SRGC कॉलेज मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा होली पर्व के उपलक्ष में ‘रंगोत्सव-2023’ का शुभारम्भ स्टॉल प्रतियोगिता के साथ हुआ। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में यह कार्यक्रम सकारात्मकता के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी भूमिका को निभाया।

SRGC कॉलेज के संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर के SRGC के संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियिरिंग के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता और श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर एकीकृत परिसर की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।

कार्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया। जिसमें फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, फनकी सैल्फी प्रोप्स एवं म्यूजिकल स्टॉल सम्मिलित किये गये। विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा अपने कौषल को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यार्थियो द्वारा लगाये गये स्टॉल्स को अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। छात्रों के स्टॉल्स ने सभी दर्षकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अतरंगी व्यंजनों में बिहारी बाबू का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा, बूंदी चाट, कुल्हड़ मैगी आदि सम्मिलित रहे जिनका सभी ने भरपूर आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त रंगोत्सव में विभिन्न प्रकार के गेम द्वारा मनोरंजन किया गया जिसको विभिन्न विभागों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। 

प्रतियोगिता में छात्र / छात्राओं को प्रदान किये गए पुरस्कार

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बिहारी बाबू का मषहूर ‘लिट्टी चोखा, कोल्ड कॉफी, मुरमुरे प्याज पकौड़ा’ के लिये बीटेक सीएस व एग्रीकल्चर के विक्रम कुमार, बिलाल, मंजय, आदर्ष व हिमालय को गया, द्वितीय पुरस्कार ‘ऑर्गेनिक रबड़ी’ के लिये एग्रीकल्चर की पलक कुमारी, शंकर, हिमालय कुमार, अमित व अलकामा को गया तथा तृतीय पुरस्कार ‘भेलपूरी, लस्सी’ के लिये एग्रीकल्चर के चन्दन कुमार, अंषु कुमारी, सविता कुमारी को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सफल बनाने में संचालिका इं0 रुचि राय एवं इं0 इन्दु चौहान, आंचल त्यागी, इं0 निषु भारद्वाज, इं0 अभिषेक कुमार, डॉ0 विक्रान्त कुमार, डॉ0 नईम अहमद, पायल मित्तल, इं0 व्योम शर्मा आदि शिक्षकगण व सभी छात्र/छात्राओं का विषेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : UP News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बारे में क्या बोले बीजेपी सांसद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *