सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Saharanpur News: महिला सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में सहारनपुर कि पुलिस लाइन में 1090 की टीम पहुंची महिला सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में सहारनपुर कि पुलिस लाइन में 1090 की टीम पहुंची जहां पर एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा के द्वारा टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
Saharanpur News: 1090 टीम ने शहर में जगह-जगह घूमकर महिलाओं को जागरूक किया और आगे भी जागरुकता आभियान लगातर जारी रहेगा।एसएसपी सहारनपुर विपिन टाडा ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 की टीम जगह जगह घूम कर जागरूकता आभियान चला रही है
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आ सके जिसके लिए यह आभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर महिला को कोई परेशानी होती है तो वह 1090 पर कॉल कर सकती है जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और परेशान करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :Muzaffarnagar में नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओ का हुआ शानदार आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।