सचिन शर्मा ,संवाददाता, नमस्कार भारत
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना एवं स्वतंत्र देव सिंह का सहारनपुर के विधायकों एवं कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी ने किया जोरदार स्वागत।
प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी की माता जी की शोक सभा में शामिल हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं स्वतंत्र देव सिंह
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी की माता जी की शोक सभा होनी है जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री पहुंचे, जिसमे संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे और उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी की माता जी की शोक सभा में शोक व्याप्त करने आए हैं उसके पश्चात सर्किट हाउस में पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की जायेगी।
सुरेश खन्ना ने अपराधिक घटनाओं के बारे में कहा कि जो भी अपराधों में शामिल है उसको बख्शा नहीं जाएगा। लगातार सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें :Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में एक बार फिर भूकंप के झटके
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।