सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Saharanpur News: पुलिस की नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और इसी अभियान के तहत सरसावा थाना पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को करीब 8 लाख रुपये की 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
बरेली से लाते थे पकडे गए आरोपी स्मैक
Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस जनपद भर में मादक पदार्थ व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और इस अभियान के तहत सरसावा थाना पुलिस ने पिलखनी स्थित बोन्सा पुलिया पर चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान इनको रुकने का इशारा किया तो आरोपी स्कूटी दौडाते हुए भागने का प्रयास करने लगे।
Saharanpur News: जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए डाक बंगले के पास से घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम स्मैक, एक स्कूटी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया है वहीं बरामद स्मैक की कीमत अंतरराज्जीय बाजार में करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है, वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को भी खंगालने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : SRGC: BAJMC तथा MAJMC प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।