संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

Sania Mirza: सानिया मिर्जा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शोएब मलिक से तलाक के बाद से ही सानिया मिर्जा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने विचार शेयर करती रहती हैं।

टीएमटी की नई ब्रांड एंबेसडर बनी सानिया

Sania Mirza: भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब गोविंदा टीएमटी की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर सानिया का एक वीडियो शेयर किया है। सानिया मिर्जा इन दिनों एक के बाद एक नए ब्रांड का प्रचार कर रही हैं। वह खुद अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के जरिए इसकी जानकारी देती रही हैं।

सानिया पर कंपनी को भरोसा

Sania Mirza: सानिया अब जिस ब्रांड का प्रचार करेंगी, वह खनिज और इस्पात निर्यात में भारत की बड़ी कंपनी मानी जाती है। इस कंपनी का हेड ऑफिस कोलकाता में है। कंपनी का मैन बिजनेस लौह अयस्क, कुकिंग कोल, मेट कोक और पेलेट है। कंपनी को उम्मीद है कि सानिया के साथ जुड़ने से कंपनी को फायदा मिलेगा। सानिया मिर्जा इन दिनों पेरिस ओंलपिक में बतौर पैनलिस्ट जुड़ी हुई हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। सानिया ने कैप्शन में लिखा कि 17 घंटों के काम के बीच चुपके से ली गई सेल्फी। सानिया मिर्जा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

फैन ने मांगी माफी

सानिया मिर्जा की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए उनसे माफी मांगी है। जुबैर नाम यूजर ने सानिया को लेकर लिखा कि मेरी प्यारी बहन, मैं तुमसे माफी मांगता हूं, मैंने तुम्हें दुख पहुंचाया है। हालांकि, अब इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर इस फैन ने सानिया से माफी क्यों मांगी है।

https://www.instagram.com/p/C-SFSnMvZmo/?igsh=dGg2Mm83ZWRmazZq

216 करोड़ की नेटवर्थ

सानिया की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। सानिया की कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह 216 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। सानिया की विज्ञापन सूची में कैडबरी, बॉर्नविटा, टीवीएस स्कूटी, वोलिनी, टाटा टी और हैथवे केबल जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/gold-medals-7-students-of-shri-ram-college-won-gold-medals/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *