संवाददाता : कुमार विवेक, नमस्कार भारत
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके परिसरों समेत 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह से मलिक के यहां कार्रवाई चल रही है।
जानकारी मिली है कि की चार राज्यों में राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक के दिल्ली में स्थित घर पर CBI ने छापेमारी की है। दरअसल, सीबीआई ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में यह छापा मारी गई है। बीमा घोटाले के मामले में मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है। और सत्यपाल मलिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है
साल 2019 में जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ के सिविल काम का ठेका देने में शायद ( कथित) भ्रष्टाचार हुआ था। सत्यपाल मलिक, जो 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पद पर कार्यरत रहे थे। मलिक का आरोप था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
कौन है सत्यपाल मालिक
1980 में सत्यपाल मलिक पहली बार लोक दल से राज्यसभा पहुंचे थे। इसके बाद 1984 में इन्होंने ने कांग्रेस का में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा था। लेकिन 1987 में बोफोर्स घोटाले के बाद कांग्रेस से सत्यपाल मलिक ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद 1988 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल में वो शामिल हुए और 1989 में अलीगढ़ से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद चुने गए थे।
हालांकि इसके बाद वो कभी भी चुनाव नहीं जीत पाए 1996 में समाजवादी से अलीगढ़ और 2004 में भारतीय जनता पार्टी की बागपत से लोकसभा सीट से लड़े लेकिन उन्हें हार की सामना करना पड़ा।
धारा 370 हटाने के समय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पद पर आसीन थे 2017 में बिहार के राज्यपाल और 2019 में गोवा व 2020 में मेघालय के राज्यपाल के तौर पर कार्य किए।
CBIके छापों के बाद पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान