SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, मुजफ्फरनगर

SRGC मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज इंजीनियरिंग में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा ’वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’ शीर्षक पर जनपद एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन आई0टी0आई0, सूजड़ू चुंगी, मुजफ्फरनगर में कराया गया जिसमें कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थीगण (शासकीय/अर्द्धशासकीय/वित्तपोशित विद्यालयों के प्रतिभाग हेतु प्राथमिकता) एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियो (बी0टेक0, पॉलीटैक्निक, आई0टी0आई0) के मध्य पूर्ण आयोजन रहा।

देश के विकास में विभिन्न वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, तकनीकीविदों, चिकित्सकों द्वारा दिये गये महत्तपूर्ण एवं उत्कृष्ट योगदानों पर सघन विचार  विमर्श किया गया

इस दिन वर्ष 1928 में भारतीय भौतिकी विज्ञानी सर सी0वी0 रमण ने स्पेक्ट्रोस्कॉपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की थी जिसे ‘रमन प्रभाव’ कहा जाता है। मुख्य थीम ’वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’ के तहत उप विषय कुछ इस प्रकार रहे – ड्रोन टैक्नोलॉजी, प्राकृतिक एवं ऑर्गेनिक कृषि, रोबोटिक्स, सेंसर टैक्नोलॉजी, नैनो टैक्नोलॉजी एण्ड नैनो मैटीरियल, स्टेम सैल टैक्नोलॉजी, बायो एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रोजन फ्यूल सैल एनर्जी, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वेब 3.0, मेटावर्स, ब्लॉक चेन टैक्नोलॉजी, इलैक्ट्रॉनिकल वाहन, डिफ्रेंट आयरन बैटरीज, चार्जिंग स्टेशन, मिसाइल्स टैक्नोलॉजी, स्पेस टैक्नोलॉजी एण्ड सेटेलाइट्स, एयरक्राफ्ट, साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल इंडिया। 

उक्त जिला स्तरी प्रतियोगिता दिनांक 28.02.2023 को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान, सुजड़ू चुंगी, मेरठ रोड़, हुण्डयी कार शोरूम के सामने, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 15 मॉडलों का चयन करते हुए राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया गया। जिला स्तर पर चयरित प्रथम 03 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राषि प्रदान की गई।

उक्त विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 04.-04 विद्यार्थी अपने शिक्षकों की देख-रेख में समय 9ः00 बजे राजकीय औद्योगिी प्रषिक्षण संस्थान, सुजड़ू चुंगी, मेरठ रोड़, मुजफ्फरनगर में रिपोर्ट/पंजीकरण करा चुके थे। 01 मॉडल के लिए एक विद्यालय से 02 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग कर सकते थे।

जनपद राज्य स्तरीय, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के आयोजन हेतू मूल्यांकन समिति में अधिकारी/विशेषज्ञ हुए सम्मिलित

जिसमे मुख्य रुप से रोहिताश कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, मोरना विशेषज्ञ-इलैक्ट्रिकल इंजी0, विनीत चौधरी, व्याख्याता राजकीय पॉलीटैक्निक, जानसठ, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-यांत्रिकी अभियन्त्रण,  प्रो0 आशीष चौहान, एसो0प्रो0 कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-कम्प्यूटर साइंस, डॉ0 सत्यपाल, जिला चिकितसालय, मुजफ्फरनगर विशेषज्ञ-चिकित्सा

SRGC विधार्थियो को दिए गए विभिन्‍न पुरष्कर

इंजीनियरिंग विभाग से प्रथम तीन पुरस्कार श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर के इलैक्ट्रॉनिक्स एंव कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कुछ इस प्रकार प्राप्त किये गये, प्रथम पुरस्कार मानव मोगा एवं शेखर चौधरी के ‘प्रॉब्लम टू अवाइड एक्सीडेंट्स ड्यू टू डैजलिंग, हेज, एण्ड फोग’ को गया। द्वितीय पुरस्कार राहुल मित्तल, राहिब एवं खुशी के ‘एण्टी-स्लीपिंग गैजेट’ को गया एवं तृतीय पुरस्कार संस्कार एवं अमरदीप के ‘होम ऑटोमेषन’ को गया।  पुरस्कार विजेताओं का श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वापस आने पर स्वागत किया गया एवं संस्था के चेयरमेन द्वारा उन्हें पुनः पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष कनुप्रिया द्वारा विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दी गई। अवसर पर इलैक्ट्रॉनिकस एवं कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग के शिक्षकगण श्री अमित कुमार, श्री अमित कुमार गुप्ता, इं0 इन्दु चौहान, इं0 आषीष चौहान एवं श्री गगन तायल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : SRGC: श्रीराम कॉलेज में विज्ञान दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *