संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

SRCG: श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रांगण में चल रहे बीएड तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष के पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन हुआ।

समापन अवसर पर सर्वप्रथम ट्रेनर अनुज कुमार ने छात्रों को तंबू निर्माण की कला से अवगत कराया। तत्पश्चात टोली के आधे छात्र तंबू निर्माण में और आधे छात्र फूड-प्लाजा की तैयारी में जुट गए। तंबू निर्माण के पश्चात् छात्रों का दीक्षा संस्कार किया गया, जिसमें छात्रों को स्कार्फ पहनाए गए और स्काउट गाइड स्कार्फ में लगाई जाने वाली गांठ का महत्व बताकर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, भारत भूषण अरोरा ने छात्रों को स्काउट शिविर के महत्व से अवगत कराया।

 इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और आगंतुक अतिथियों का आदर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 राजीव कुमार, बाल कल्याण विभाग, मुजफ्फरनगर को डॉ अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर और डॉ कंचन प्रभा शुक्ला, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड, को डॉ प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 तत्पश्चात् टोली नायको  द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रमानुसार स्काउट और गाइड शिविर में अतिथियों व अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा तंबू निरीक्षण के पश्चात् फूड-प्लाजा निरीक्षण किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा, निरीक्षण कर्ताओं को छात्रों को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्रदान करने हेतु बहुत विचार-विमर्श करना पड़ा। जिसमें तंबू निर्माण में टोली नंबर 10 और 2 प्रथम स्थान पर, टोली नंबर 7 द्वितीय स्थान पर, और टोली नंबर 2 व 4 सम्मिलित रूप से तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में फूड-प्लाजा कार्यक्रम में टोली नंबर 6, टोली नंबर 8 और टोली नंबर 9 क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।

 इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डा0 राजीव कुमार और डॉ0 कंचन प्रभा शुक्ला द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व और देश सेवा में इसके योगदान को स्पष्ट करते हुए अपने भावी जीवन में स्काउटिंग के गुणों को अपनाने और एक अध्यापक के रूप में उपयोग करने के साथ-साथ छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर निदेशक, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर डॉ0 अशोक कुमार द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया और छात्रों को अतिथियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को जीवन में लागू करने की अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, डॉ0 प्रेरणा मित्तल द्वारा स्काउटिंग के सदस्यों जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, भारत भूषण अरोरा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, प्रभा दहिया, ट्रेनर व काउंसलर, अनुज कुमार और ज्योति आदि का इस शिविर के सफल संचालन हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान कर बधाई और आभार प्रकट किया गया और छात्रों को उनके भावी जीवन में इन 5 दिनों में सीखे गए कार्यों और दिशानिर्देशों को अपनाने के लिए अपील के साथ-साथ उन्हें कर्मठ और लग्नशील अध्यापक बनने की शुभकामनाएं दीं।

शिविर का संचालन संदीप राठी, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा सुचारू रूप से किया गया।

 इस अवसर पर उपस्थित अतिथि कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर देवेंद्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा उपस्थित अध्यापक गण, भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, ऋतु गर्ग, एवं सपना आदि ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *