संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च 2024 यानी शिवरात्री के पावन त्योहार पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लोग इस मूवी को खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है।
महाशिवरात्रि की छुट्टी पर रिलीज हुई ‘शैतान’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘शैतान’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 8 मार्च को रिलीज इस फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है। आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.76 लाख से अधिक टिकट बेचकर 4.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
‘शैतान’ एक सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है
ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म ‘शैतान’ ओपनिंग डे पर 10 से 12 करोड़ रुपये तक की कमाई आसानी से कर लेगी। हालांकि ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने इससे अधिक की कमाई कर मेकर्स से लेकर लोगों तक को चौंका दिया है। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘शैतान’ एक सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा था।
जानिए पहले दिन कितनी कमाई की ‘शैतान‘
फिल्म के रिलीज होने के बाद से लोग मूवी में नजर आ रहे एक्टर आर माधवन और जानकी बोडीवाला की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसका असर कमाई में भी देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘शैतान’ ने ओपनिंग डे पर देश में 14.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 21.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।