संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
भोजपुरी की सुपरस्टार सिंगर के नाम से जानी जाने वाली शिल्पी राज का नया गाना मार्केट में धमाल मचा रहा है। अपने गाने को लेकर आए दिन शिल्पी राज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
शिल्पी राज नया गाना शूटर रिलीज हो गया है, जिसमें मशहूर संगीतकार मुन्ना दुबे भी नजर आ रहे हैं और उनके साथ मिस जम्मू अनारा गुप्ता का भी स्वैग देखने को मिल रहा है। सेवन वंडर्स मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस खूबसूरत गाने को शिल्पी राज और मुन्ना दुबे ने मिलकर गया है।
डेजी म्यूजिक एंटरटेनमेंट से रिलीज किया गया गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को लेकर मुन्ना दुबे ने कहा कि यह गाना प्यार भरा है। इसमें भोजपुरी का स्वैग भी खूब देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दर्शक इस गाने से जुड़ रहे हैं।
शूटर गाने में आधुनिक झलक दिखती है लेकिन इसके गीत और संगीत प्योर भोजपुरी हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी संगीत हाल के दिनों में बेहद समृद्ध हुई है और आज इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने आ रहे हैं। उसी क्रम में हमने इस गाने को शामिल किया है, जो कि आधुनिकता से लबरेज है।
मुन्ना दुबे ने कहा कि इस गाने में मैंने बतौर सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर काम किया है। जिसका अनुभव भी बेहद खास रहा। उम्मीद करता हूं कि यह गाना सबों को खूब पसंद आएगी और यह तेजी से वायरल होगा।
शिल्पी राज ने भी इस गाने को खूब प्यार देने का आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक गानों के जरिए हुए दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी। आपको बता दें कि शूटर गाने में मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता का भी प्रसेंस खूब देखने को मिल रहा है।