परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Social media war: इजरायल और हमास के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है जिसमें हर कोई अपना बयान दे रहा है। कुछ लोग हमास का पक्ष कर रहे हैं और कुछ लोग इजराइल का पक्ष कर रहे हैं। दुनियाभर से पब्लिक के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई अभिनेता और कई नेता पब्लिक के सामने अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी बीच इजरायल के मुद्दे को लेकर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत आमने–सामने आ गए हैं। इरफान पठान ने फिलिस्तीन का समर्थन किया और अपने ओपिनियन शेयर किये इस बयान को देखते हुए कंगना रनौत ने भी इनके जवाब में पलटवार किया। लेकिन इसी दौरान कंगना का ट्विटर हैंडल बना हो गया लेकिन कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए विधायक दिनेश चौधरी का ट्वीट शेयर किया है। इस बयान में लिखा है कि ‘इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है…लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाल पाए’

Social media war: बयान बाजी करते हुए इरफान पठान ने जवाब दिया
Social media war: इजरायल और हमास की जंग के बीच में अब हमारे देश के दो सेलिब्रिटीज भी आमने-सामने आ गए हैं। इनके बीच में भी बयान बाजी की जंग जारी है कंगना रनौत के बयान के बाद अब दोबारा से भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ‘मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं..उसमें उसे आदमी का नजरिया होता है जिसमें देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है.. दूसरी और मुझे कंगना जिसका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और अन्य जगह भी नफरत फैला रही है। आपको बता दे कि कुछ समय पहले ट्विटर ने कंगना रनौत का अकाउंट बना कर दिया था। क्योंकि वह बेबाक होकर किसी में मुद्दे पर जवाब देती है इसलिए उन्होंने उनका अकाउंट बना कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Sports News: वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों वॉर्म अप मैच हारी पाकिस्तान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।