संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
मुंबई इंडियन अभी तक आठ मैच खेलने के बाद केवल तीन मैच ही जीत पाई है। मुंबई को जीत से ज्यादा हार का सामना करना पर रहा है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है। मुंबई इंडियंस को इस सीजन में पांच बार हार का सामना करना पड़ा है और कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना हो रही है। भारत की जनता कही न कही पांड्या से नाखुश दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दे कि हमे यह भी देखने को मिला है कि हार के बाद हार्दिक पांड्या और अन्य कप्तान स्पष्ट बात नहीं करते और हार के कारणों को लेकर कोई भी बयान देकर निकल जाते हैं। फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे ठीक नहीं मानते। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद एक तीखा बयान आया है।
अफ्रीका के खिलाड़ी ने क्या कहा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने हार्दिक पांड्या सहित अन्य सभी कप्तानों को एक नसीहत दी है और उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात रखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी
आपको बता दे कि डेल स्टेन ने लिखा कि मैं वास्तव में उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब खिलाड़ी ईमानदारी से अपने मन की बात कह सकें। हमने खुद को और अपने दिमाग को साधारण और सुरक्षित बात कहने में मूर्ख बना लिया है। अगला गेम हार गए, मुस्कुराए और फिर उसी बकवास को दोहराया दिया।
यह खिलाड़ी अपना प्रतिक्रिया ऐसे समय में दी है, जब हार्दिक पांड्या की टीम को नियमित रूप से हार का सामना करना पड़ रहा है।पांड्या ने हार के बाद कहा था कि सब अपनी भूमिका जानते हैं इसलिए खिलाड़ियों के पास जाकर बात करने का मतलब नहीं है। हमें इस मैच में गलतियों से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।
अफ्रीकी खिलाड़ी स्टोन ने क्या पकड़ा
स्टेन ने भी इन शब्दों को ही शायद पकड़ा होगा। हर कप्तान मैच हारने के बाद कुछ इसी तरह की बात कहता है। पांड्या ने तो चेन्नई के खिलाफ मैच हारने के बाद यहाँ तक कहा था कि एक खिलाड़ी (धोनी) विकेट के पीछे से हमें हरा गया। पांड्या को धोनी ने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े थे, उसकी बात नहीं की गई।
राजस्थान आईपीएल टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बन सकती है। रॉयल्स ने इस सीजन अब तक कुल 7 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 14 अंक हासिल किये हैं और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है।